10वी की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण,

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बाला देव इटहरी फुल्लीडुमर 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाली माध्यमिक वार्षिक परीक्षा को लेकर केंद्र बनाया गया है। सोमवार को होने वाली प्रथम पाली की परीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय बलदेव इटहरी फुली डूमर हिंदी के प्रथम पाली में 526 जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा हिंदी में ही 479 छात्र परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। इस केंद्र पर कुल 526 छात्रा परीक्षा देंगे। जिसमें अशर्फी उच्च विद्यालय शंभूगंज, मदिता उच्च विद्यालय भारत शीला शंभूगंज, उच्च विद्यालय आनंद मार्ग, उच्च विद्यालय कुर्मादीह शंभुगंज, उच्च विद्यालय वरसाबाद, उच्च विद्यालय छात्ररार , उच्च विद्यालय बिशनपुर, आदर्श हाई स्कूल अमरपुर , उच्च विद्यालय बोका, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दर्शनीय परीक्षा देंगे। इस बात की जानकारी प्लस टू उच्च विद्यालय बाला देव इटहरी के केंद्र अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार पंडित एवं सहायक केंद्र अधीक्षक बृजेश कुमार के द्वारा दिया गया। वही प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर में प्रथम पाली के हिंदी परीक्षा में 643 छात्र प्रथम पाली के हिंदी परीक्षा देने पहुंचेंगे। दोनों केदो के केंद्र अधीक्षक द्वारा यह बताया गया कि केंटो पर परीक्षा कदाचार मुक्त दंडाधिकारी गस्ती दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवान के सहयोग से ली जाएगी एवं केंद्र के 200 मीटर के चारों तरफ 144 धारा प्रशासन की ओर से लगा दी गई है एवं केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *