सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररूद्र गांव निवासी 62 वार्षिय अवधेश सिंह की सोमवार को प्रयागराज स्टेशन पर हार्टअटैक से मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई, सभी का रो-रो कर बुरा हाल हैं।
बताया जाता है कि वे अपने परिजनों एवं सगे संबंधियों के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि वापसी के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा एवं उनकी मौत हो गई।