सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे बिजली चोरों पर पुलिसिया कार्रवाई नही होने से उनके हौसले बुलंद है।
पुलिस की निष्क्रियता एवं बिजली चोरों की कारगुजारियों से परेशान विद्युत कर्मी अब भय के साए में कार्य करने को मजबूर है।
बताया जाता है कि गत माह की 18 तारीख को बिजली कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने फतेहपुर नरहा टोला के दो लोगो पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस मामले में पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नही की गई है। इस बीच शुक्रवार को मोरिया गांव में भी विद्युत कर्मियों के साथ बदतमीजी की खबर मिली है। गत सप्ताह बकवा गांव में भी बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की नौबत आ गई थी।
जेई भोला ठाकुर ने बताया कि स्थानीय पुलिस से अपेक्षित सहयोग नही मिलने से बिजली चोरों के हौसले बुलंद है वही राजस्व वसूली में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।