सारण :- पानापुर प्रखंड के भोरहाँ गांव निवासी पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि एवं मुजफ्फरपुर के रामेश्वर कालेज में पदस्थापित डॉ. अभिषेक रंजन सिंह को भौतिकी विभाग में सर्वपल्ली राधाकृष्ण शिक्षा रत्न सम्मान मिला है।
आपको बतादे की गत शनिवार को वाराणसी स्थित श्री नागरी नाटक मंडली सभागार में अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।
पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि को सम्मान मिलने पर शिक्षकों, बुद्धिजीवियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है।
बधाई देनेवालों में नारायण कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रंजन, पूर्व कुलसचिव विजय प्रताप सिंह, जगदम कालेज के डॉ. धनंजय सिंह, पूर्व जिलापार्षद पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, प्रोफेसर रजनी झा, डॉ धीरज कुमार, डॉ अविनाश सिंह ,डॉ. महेश्वर सिंह, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, मणिकांत तिवारी सहित अन्य शामिल हैं।