गाड़ी में शराब की खेप, ड्राइविंग सीट पर वर्दीधारी, असली-नकली के चक्कर में चकरा गई पुलिस

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों के नए-नए पैंतरे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को मद्य निषेध विभाग की टीम ने पुलिस की वर्दी पहनकर शराब की खेप पहुंचाने जा रहे एक फर्जी दरोगा को धर दबोचा. आरोपी रविकिशन पराशर उत्तर प्रदेश के बलिया से सफारी गाड़ी में शराब लेकर पटना जा रहा था. वर्दी का रौब दिखाकर वह बॉर्डर पार कर चुका था, लेकिन एक्साइज विभाग की सतर्कता के चलते पकड़ा गया.

पहली बार वर्दी पहनकर निकला था डिलिवरी देने
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हाल ही में पुलिस की वर्दी सिलवाई थी और पहली बार तस्करी के लिए निकला था. उसने गाड़ी पर पुलिस का सिंबल और एयरफोर्स का लोगो भी लगा रखा था, ताकि किसी को शक न हो. वह खुद गाड़ी चला रहा था और शराब छुपाकर बिहार में एंट्री कर चुका था.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस की वर्दी में खड़े युवक को लोगों ने घेर रखा है. इस युवक से पूछताछ करते हुए पहले तो प्रवर्तन टीम भी चकरा गई, लेकिन जब उसकी डिटेल को खंगाला गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर गाड़ी में भरा माल जब्त कर लिया है. मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि एक लग्जरी कार में शराब तस्करी के इनपुट मिले थे. बताया गया था कि शराब की बड़ी उत्तर प्रदेश से बिहार में आ रही है.

पुलिस पर जमाई धौंस
इस सूचना पर अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम बनाकर आरा-बक्सर फोर लेन पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल पर नाकाबंदी कराई गई. थोड़ी ही देर में लग्जरी गाड़ी वहां पहुंची तो टीम ने रोका और पूछताछ की. उस समय ड्राइविंग सीट पर पुलिस की वर्दी में एक युवक बैठा था. पूछताछ करने पर वह टीम पर ही धौंस जमाने लगा. हालांकि टीम ने बिना उसके प्रभाव में आए गाड़ी की तलाशी ली और अंदर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर लिया. इसके बाद आरोपी को अरेस्ट कर उससे पूछताछ की गई.

सहायक आयुक्त रजनीश कुमार के मुताबिक आरोपी की पहचान सारण बिहार के रहने वाले रवि किशान पुत्र पशुपति नाथ के रूप में हुई है. आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से शराब तस्करी कर रहा है. बिहार पुलिस को गच्चा देने के लिए वह अक्सर पुलिस की वर्दी पहन कर गाड़ी में बैठता है और बड़ी से बड़ी खेप को आराम से बॉर्डर पार करा देता था. आरोपी ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में वह कई बार जेल भी जा चुका है. चूंकि इस बार होली पर शराब की खपत बढ़ने वाली थी. इसलिए इस बार उसने बड़ा रिस्क लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *