आरा में करोड़ों की ज्वेलरी लूट, होली से पहले तनिष्क में अपराधियों ने आतंक मचाया, हथियार के बल पर लूट लिए करोड़ों के गहने, मची सनसनी

बिहार डेस्क :भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े अपराधियों ने सोने-चांदी एवं हीरे समेत लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए हैं। लूट के दौरान अपराधियों ने शोरूम के बाहर खड़े गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद उनके हथियार लूट कर इस वारदात को अंजाम दिया है।

वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। लूट कितने की हुई है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पीड़ित गार्ड मनोज कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर आज सुबह 10 बजे दुकान खुल चुकी थी। इसके बाद 6 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले गाड़ी को दूसरे साइड खड़ा किया।

तनिष्क में अपराधियों ने मचाया तांडव

इसके बाद शोरूम के नियम के मुताबिक पहले दो लोगों की एंट्री हुई। इसी तरीके से छठे अपराधी ने आते ही गार्ड के सिर पर पिस्टल रखकर हथियार लूट लिया और मारपीट की। फिर शोरूम के अंदर रखे सोने-चांदी-हीरे के सभी जेवरात को अपने बैगों में भर लिया। लूट के दौरान सेल्समैन के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं।

आरा के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित प्रसिद्ध तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों द्वारा करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार होने की वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

तनिष्क के अधिकारी पहुंचे, क्षति का आकलन जारी

वहीं, लूट की खबर मिलते ही तनिष्क कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी पटना से आरा पहुंचे। वे पुलिस के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं और लूट के दौरान हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। कंपनी के अधिकारी के मुताबिक “हम पूरी घटना की जांच कर रहे हैं और पुलिस को सभी जरूरी जानकारियां दे रहे हैं। यह हमारे लिए भी बहुत बड़ा झटका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *