एनकाउंटर में मारा गया झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, पुलिस पर फायरिंग कर हो रहा था फरार

झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है।

जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी।

इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तभी अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।

रायपुर से रांची लाने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

दुर्घटना के बाद अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने लगा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी.

पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अमन साहू को कई गोलियां लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी तक इस घटना की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.

उल्लेखनीय है कि झारखंड में अमन साहू गिरोह का आतंक और उत्पात अन्य आपराधिक गिरोहों की तुलना में बढ़ा है. तीन दिन पहले इसी गिरोह के अपराधियों ने रांची के बरियातू रोड में कोयला ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की थी.

झारखंड पुलिस ने अमन साहू गिरोह के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई की है, लेकिन अमन साहू गिरोह का उत्पात कम नहीं हुआ है. पिछले साल में राज्य के अलग-अलग जिलों में इस आपराधिक गिरोह से जुड़े करीब 30 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पुलिस की कार्रवाईयों के बीच भी अमन साहू गिरोह के अपराधी कोल परियोजना में लगे वाहनों में आगजनी, हत्या और गोलीबारी कर कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर पुलिस को चुनौती देने का काम करता रहा है.

हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के मामले में भी इसी गिरोह का नाम सामने आ रहा था. एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एटीएस की टीम लगातार संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

एटीएस ने अमन साहू के भाई समेत गिरोह के 22 अपराधियों पर मामला दर्ज किया है. उसमें अमन साहू का भाई आकाश साहू, आकाश रॉय मोनू, हरि तिवारी, आशीष साहू, राहुल सिंह, राजा अंसारी, राहुल दुबे, योगेश्वर महतो का नाम प्रमुख रूप से शामिल है.

अमन साहू गिरोह का मयंक सिंह झारखंड में कोयला कारोबारियों का रंगदारी के लिए लगातार धमकी देने का काम करता है. साथ ही वह सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेवारी भी लेता हैं. वह झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ के कोल और ट्रांसपोर्ट कंपनियों से रंगदारी वसूलता है.

07 मार्च 2025: रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया.

06 अप्रैल 2024 : अमन साहू गिरोह ने बर्बरीक कंपनी को दी धमकी, झारखंड में नहीं करने दिया जायेगा काम.

21 मार्च 2024 : रांची के जमीन कारोबारी से गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है.

01 दिसंबर 2023: रामगढ़ के कुजू में ट्रांसपोर्ट कार्यालय के बाहर फायरिंग.

07 जुलाई 2023 : रांची के अरगोड़ा में अमन साहू गिरोह के अपराधी ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को गोली मारी थी.

09 जुलाई 2023 : लातेहार में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमित सिंह से रंगदारी मांगी थी.

09 मई 2023 : हजारीबाग के बड़कागांव स्थित ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरत कुमार की अमन साहू गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

27 मार्च 2023 : देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित राय एंड कंपनी चौक के समीप हरदेव कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में फायरिंग हुई थी.

18 फरवरी 2023 : शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही साईं कृपा कंपनी के साइट पर अमन साहू के गिरोह ने गोलीबारी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *