सारण :- पानापुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में थाना परिसर में ईद ,रामनवमी एवं चैती छठ के मद्देनजर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई।
थानाध्यक्ष ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से कहा कि दोनो सम्प्रदाय के लोग अपने त्यौहार को इस तरह मनाए कि एक दूसरे की भावना आहत न हो। उन्होंने शख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस दौरान गड़बड़ी करनेवालों असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कही भी शांति भंग होने की आशंका हो तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को अविलंब सूचित करें। उन्होंने कहां की रामनवमी के जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई होगी।
बैठक में जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जलेश्वर मांझी, बिजेंद्र सिंह अनिल मांझी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।