NDA की सरकार बनी तो बिहार में बंद चीनी मिल दोबारा शुरू होगी:अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (रविवार) पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. यहां उन्होंने 4 विभागों की 823 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

‘चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे’

सहकारिता विभाग के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश के 60 करोड़ गरीब के लिए काम किया. मैं लालू यादव से पूछता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो खाका लेकर आइए. लालू यादव ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. पीएम मोदी ने करीबों की मदद के लिए सहकारिता क्षेत्र में काम किया. सहकारिता क्षेत्र का सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होने वाला है. उन्होंने आगे कहा, लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ. चीनी मिले बंद हुईं. मैं जनता से कहने आया हूं कि फिर से एनडीए की सरकार बनाइए, हम चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे.’

लालू यादव पर भी साधा निशाना

गृहमंत्री शाह ने आगे लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राजद के शासन काल में अपहरण, हत्या, लूट और नरसंहार होता था. बिहार का नाम बदनाम हुआ. एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए काम किया. बिहार में जंगलराज है अब ये नहीं कहा जा सकता.

सीएम नीतीश ने कार्यक्रम को किया संबोधित

कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने कहा, ‘2021 में भारत सरकार के द्वारा सहकारिता मंत्रालय के गठन के साथ ही इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार काम कर रही है.’ कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने मंच से इशारा कर रवि शंकर प्रसाद को मंच पर बुलाया. दरअसल, रवि शंकर प्रसाद VIP गैलरी में बैठे थे. सीएम की नजर जैसे ही उनपर पड़ी, उन्होंने इशारे से उन्हें मंच पर बुलाया.

पटना के बाद गृहमंत्री शाह गोपालगंज में एक सभा को संबोधित करेंगे. सभा के लिए करीब 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं दस एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ढाई सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शनिवार को खुद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि गोपालगंज से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद होगा. मोदी सरकार की तरफ से बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *