बहन के यहां लाई चुड़ा देने जा रहे बाइक सवार दो भाइयों को कार ने मारा टक्कर एक की मौ”त, दूसरा गंभीर रूप से घायल छपरा रेफर

सारण :- मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के समीप बहन के यहां लाई चूड़ा देने जा रहे बाइक सवार दो भाईयों को अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी स्व मनोज राय का पुत्र 18 वर्षीय मोहित कुमार उर्फ गोलू बताया जाता है।

वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बंगरा गांव निवासी सुभाष कुमार का पुत्र 18 वर्षीय संजीत कुमार बताया जाता हैं।

गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

दुर्घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर एन एच 227 ए राम जानकी पथ होकर गोपालगंज के बगहा में बहन के यहा लाई चूड़ा देने जा रहे थे कि अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई वहीं एक सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

दुर्घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।

मृतक भाई में एकलौता और दो बहन हैं।

मृतक की मां गीता देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा घंटों सड़क जाम कर स्पीड ब्रेकर की मांग की जा रही थीं।

मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार और बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर स्पीड ब्रेकर बनवानें की मांग को माना हैं। वहीं थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल की मदद से कार को मशरक तख्त गांव में पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *