बेगूसराय जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पर शनिवार, 5 अप्रैल की रात एसिड अटैक किया गया. यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में उस समय हुई, जब पीड़िता अपने घर में सो रही थी.

इस घटना के बाद, RJD नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की आलोचना की और बिहार में बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाए. उन्होंने एक्स पर कहा,
बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है. सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता.
https://x.com/yadavtejashwi/status/1908808157008183622?t=ywyqJvl8N-z-ngCzbFWbNQ&s=19
अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव ने आगे कहा,
भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित को तुरंत इंसाफ मिले.

बेगुसराय पुलिस की प्रेस रिलीज. (X @BegusaraiPolice)
भाजपा प्रवक्ता सिद्धेश आर्य ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है, और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर मौजूद है, जो सबूत जुटा रही है. इसके अलावा, डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है. भाजपा नेता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(2) (खतरनाक चीज से चोट पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज की गई है.