सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के अमीर मिया का पुत्र 26 वार्षिय अलीशेर नें पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव से मंगलवार की रात में मिलाद से वापस अपने घर जा रहे थे तभी पोखरेरा मिडिल स्कूल के समीप रात करीब 10 बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों नें पीछा कर बाइक छीन कर फरार हो गया।
पीड़ित के द्वारा बताया जाता हैं की बाइक की डिक्की में आधारकार्ड, स्मार्टकार्ड, पेनकार्ड, वोटरकार्ड, एटीमकार्ड, और चार हजार एक सौ रुपया था।
इस मामले में पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन अपनी बाइक एवं समान की बरामदगी की गुहार लगाई हैं।