मशरक नहर में मिला था युवक का श’व
सारण :- मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुंदरिया गांव स्थित नहर के साइफन से बुधवार को बोरे में बंद मिली शव की गुरुवार को शिनाख्त हो गई।
पानापुर थाना क्षेत्र का था मृतक
पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेश सिंह बताए जाते है। जो पिछले 4 अप्रैल की सुबह से गायब थे। मामला संज्ञान में आने पर सुरेश सिंह के परिजन छपरा पहुँचे एवं मृतक के कपड़े से शिनाख्त की।
गायब युवक की हत्या की खबर सुन पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे।
आपको बतादे की पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश सिंह 4 अप्रैल की सुबह ग्यारह बजे एक दोस्त की फोन काल आने की बात कह घर से निकले थे लेकिन वापस नही लौटे काफी खोजबीन के बाद मृतक के भाई नागेंद्र सिंह ने 6 अप्रैल को पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस की शिथिलता देख परिजनों ने 9 अप्रैल को डीएसपी मशरक को आवेदन दिया जिसमें गायब युवक की हत्या की आशंका जताते हुए एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की मांग की थी।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि बुधवार को युवक का शव मशरक के कर्ण कुंदरिया गांव स्थित नहर से बरामद हुआ। बताया जाता है कि शव की स्थिति इतनी खराब थी कि इसे पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा जा रहा है।