चार पहिया वाहन पर लदे 260 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन जप्त

सारण :- दाउदपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन पर लदे 260 लीटर देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया मौके पर चार पहिया वाहन को भी जप्त कर लिया।

बताया जाता है कि दाउदपुर थाना को गुरुवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छपरा की ओर से दाउदपुर बाजार में एक उजले रंग का सेंट्रो वाहन से अवैध शराब की एक बड़ी खेप को लाई जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए दाउदपुर बाजार मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दी ।

वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त चार पहिया वाहन को 260 लीटर देशी शराब के साथ जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव का स्व० पतासी मांझी का पुत्र दिपक कुमार के रूप में हुई हैं।

इस संबंध में दाउदपुर थाना में गुरुवार को कांड सं0-21/25 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

थानाध्यक्ष दाउदपुर नवलेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० अभिनंदन कुमार, सि०/636 दिपक कुमार, गृह० सि0/3615 जटा राय एवं थाना के अन्य कर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *