मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दियारा क्षेत्र में चल रहे जमींदारी बांध निर्माण कार्य को रोका

एसडीएम के समझाने पर भी नही माने ग्रामीण

उनके जाने के बाद घूसखोरी का आरोप लगा ग्रामीणों ने सीओ को घेरा

सारण :- पानापुर प्रखंड के रामपुररुद्र 161 एवं भगवानपुर के दियारा क्षेत्र में चल रहे जमींदारी बांध निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने गुरुवार को मुआवजे की मांग को लेकर रोक दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि जबतक सरकार उनके जमीन का उचित मुआवजा नही देती है तबतक वे निर्माण कार्य नही होने देंगे। उनका आरोप था कि जल संसाधन विभाग उनके जमीन को बगैर मुआवजा दिए ही हड़पना चाहती है।

कार्य रोके जाने की सूचना पर एसडीएम मढ़ौरा डॉ. प्रेरणा सिंह, डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू, सीओ अभिजीत कुमार एवं जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुँचे एवं ग्रामीणों से बात की ग्रामीणों ने बताया कि बहुत ऐसे भूस्वामी है जिनका नाम लिस्ट में नही दिखा रहा है।

दाखिल खारिज एवं कागजात के सुधार के नाम पर अंचलकर्मियो द्वारा टालमटोल किया जा रहा है।

एसडीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर पंचायत में कैंप लगाकर किसानों के कागजातों को दुरुस्त करें ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।

एसडीएम के जाने के बाद मुखिया प्रतिनिधि डॉ वकील राय एवं सरपंच प्रतिनिधि केश्वर राय सहित किसान सीओ से इस बारे में जानकारी लेना चाह रहे थे लेकिन सीओ टालमटोल कर वहां से खिसकना चाहते थे।

इसी बात से नाराज किसानों ने सीओ की गाड़ी को घेर लिया एवं जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों का आरोप था कि कागजात दुरुस्त कराने के लिए हमे अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है लेकिन काम नही हो रहा है। उन्होंने सीओ एवं अंचलकर्मियो पर घूसखोरी का भी आरोप लगाया।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सीओ को मौके से भागना पड़ा।

किसान मनोज कुमार प्रसाद, रूदल राय, प्रमोद कुमार सहनी, किशोरी राय, उमेश राय, परमा महतो, पारस राय, कृष्णा महतो, दशरथ राय, कमलदेव राय, अर्जुन महतो आदि का कहना था कि जबतक हमे मुआवजा नही मिल जाता है तबतक हम निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *