गोपालगंज में लड़के को मिली प्यार करने की खौफनाक सजा, लड़की के परिवारवालों ने उतारा मौत के घाट

गोपालगंज में एक युवक को प्यार करने की खौफनाक सजा मिली है. प्यार के दुश्मनों ने मिलाद की शोर के बीच युवक को पकड़कर पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर जान ले ली. घटना, नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव की है.

मृतक का नाम अंसार अली उर्फ बुधन है, जो मंजूर अली का 22 वर्षीय पुत्र था. हत्या की वजह पड़ोस की लड़की से मोबाईल फोन पर बात करना है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.

पड़ोस की लड़की से प्यार करता था मृतक

बताया जाता है कि अंसार अली उर्फ बुधन गांव में ही पड़ोस की लड़की से प्रेम करता था. शनिवार की रात गांव में मिलाद था. अंसार अली का पूरा परिवार मिलाद में गया हुआ था. इस बीच लड़की के भाइयों ने फोन करके अंसारी अली उर्फ बुधन को बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की, फिर गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने शव किया बरामद

हत्या कर शव को सरसों की खेत में फेंक दिया, जहां से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस जल्द ही हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा कर देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *