सारण :- पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया किया गया।
बीआरपी राशिद अंसारी एवं निर्णायक मंडल के सदस्य कांता राम ने संयुक्त रूप से इस मेले का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि टीएलएम का उद्देश्य छोटे बच्चों पर किताबी पढ़ाई का बोझ एवं डर कम करना आज सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को शिक्षक अपनी सकारात्मक सोच एवं उच्च दक्षता से समाप्त कर सकते है।
इस मेले में सीआरसी धेनुकी के टीएलएम को प्रथम, सीआरसी टोटहा जगतपुर के टीएलएम को द्वितीय एवं सीआरसी बसहिया के टीएलएम को तृतीय स्थान मिला।
इस मौके पर बीआरपी श्याम बिहारी यादव, मुन्ना कुमार सिंह, जीतेन्द्र सिंह, सुरेश यादव, रमेश कुमार सिंह, राजेश मांझी, विकास कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य अन्य शिक्षक उपस्थित थे।