आर्केस्ट्रा में छापामारी कर 14 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विभिन्न थानों के टीम द्वारा मंगलवार अहले सुबह छापामारी कर 14 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है।

इस अभियान में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य भी शामिल थे।  सारण पुलिस द्वारा विगत वर्ष से अब तक अभियान चलाकर 116 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 16 कांड दर्ज करते हुए 47 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 04.03.2025 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर गरखा, अमनौर एवं दरियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 14 नाबालिग लड़कियों जिनमें देवरिया (उत्तर प्रदेश)-05. कुच पश्चिम बंगाल-09 को मुक्त कराया गया तथा आर्केस्ट्रा के संचालकों के विरूद्ध महिला थाना कांड सं0-19/25, दिनांक-04.03.2025 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

छापामारी दल थानाध्यक्ष महिला, गरखा, अमनौर, दरियापुर थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, NGO मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *