सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट रजि ने होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट रजि ने होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट रजि का होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन नूतन पैलेस में आयोजित हुआ। जिसमें वैश्य समाज के 56 उपजातियों का समावेश हुआ। होली मिलन समारोह का उद्धघाटन शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, गंगोत्री प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, धर्मेन्द्र साह, प्रदीप कुमार गुप्ता, वरूण प्रकाश, अमित कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, भगवती प्रसाद जगाती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने कहा होली का यह त्योहार हमें जीवन में रंगों की महत्ता को समझाता है। जैसे रंग हमारे जीवन को रंगीन बनाते हैं, वैसे ही हमारे रिश्ते और प्यार भी हमारे जीवन को सुंदर बनाते हैं।

श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा होली का यह त्योहार हमें अपने रिश्तों को मजबूत करने का अवसर देता है। यह हमें अपने दोस्तों, परिवार और समाज के साथ जुड़ने का मौका देता है। हमें अपने रिश्तों को निभाने के लिए समय देना चाहिए और उन्हें मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। स्वागत प्रदीप कुमार गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश फैशन ने किया। बनारस से आएँ कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दीं। राधा-कृष्ण की रास तथा देवो के देव महादेव ने मसाने की होली तथा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *