गुरु-शिष्या रिश्ते को शिक्षक ने किया कलंकित
पूर्वी चंपारण: जिले में सुगौली थाना के एक गांव में गुरु शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित छात्रा की मां ने थाना को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित किशोरी का बयान कोर्ट में दर्ज करवाते हुए मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीड़ित छात्रा की मां द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि सुगांव वार्ड 12 निवासी हरगुन साह का पुत्र ईश्वर साह मेरी बेटी को ट्यूशन पढ़ाता है। उसने सोमवार की देर रात मेरे घर के पीछे से अंदर घुसकर जबरन मेरे बेटी से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। इस दौरान उसने मेरी लड़की के मुंह को कपड़ा से दबा रखा था। उसी समय मेरा लड़का पेशाब करने बाहर निकला तो आवाज सुनकर उधर देखा तो ईश्वर साह मेरे घर में बिना ग्रिल वाले खिड़की से बाहर निकल कर भाग गया।
पीड़िता की मां ने बताया है,कि उसकी लड़की ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ाने के दौरान भी अकेला पाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है।साथ ही उसे धमकी भी दिया था कि अगर किसी को बताई तो गांव समाज में बदनाम कर दूंगा। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।