राज्यसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक पेश

राज्यसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक पेश

नई दिल्ली:  गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किया। यह विधेयक लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है।

विधेयक का उद्देश्य आपदा की स्थिति में होने वाली जनहानि को शून्य करना है। विधेयक में केन्द्र, राज्य और जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी भूमिका और कार्य में एकरूपता लाने का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से आपदा प्रबंधन की क्षमता लगातार बढ़ी है और इससे होने वाले नुकसान में काफी कमी आई है।

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 को पिछले साल 01 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। विधेयक आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करता है। अधिनियम में एनडीएमए और एसडीएमए को उनके कार्यों के निष्पादन में सहायता करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यकारी समिति और एक राज्य कार्यकारी समिति के गठन का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *