Chhapra: छपरा मंडल कारा से फरार बंदी को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सारण पुलिस ने बताया कि 31.03.25 को भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थाना कांड सं0-345/23 एवं 346/23 भा०द०वि० के विचाराधीन बंदी नितेश कुमार, पिता-राजाराम प्रसाद, साकिन-दुधरा, थाना-गोरियाकोठी, जिला-सिवान, मंडल कारा, छपरा से फरार हो गया हैं।
इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा से विचाराधीन कैदी हुआ फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस संबंध में अधीक्षक, मंडल कारा, छपरा के लिखित आवेदन के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-170/25, दिनांक-31.03.25, धारा-262 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।
वरीय एसपी सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर फरार बंदी के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में उक्त अभियुक्त को भगवान बाजार थाना, सारण एवं गोरिया कोठी थाना, सिवान की संयुक्त करवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है।