Chhapra: दिघवारा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया गया है।
सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-16.02.25 को दिघवारा थानान्तर्गत सड़क दुर्घटना की घटना होने के उपरांत ससमय प्राथमिकी दर्ज नही किये जाने, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित नही रखने के कारण कुछेक वाहन उपकरण गायब हो जाने में लापरवाही पाई गए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं 02 अन्य पुलिस उपाधीक्षक द्वारा समर्पित संयुक्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा से अनुमोदनोपरांत पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज किया गया है एवं उक्त के संदर्भ में 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।