Chhapra: सारण जिले के सकड्डी बाजार में शुक्रवार को डॉ० नीरज कुमार, डॉ० मनोहर पंडित के नेतृत्व में नवनिर्मित क्लिनिक व मेडिसिन प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज, I.A.S रितेश कुमार (SDM, अमेठी), पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं जलालपुर के प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान के करकमलों द्वारा सम्मिलित रूप से विधिवत किया गया।
डॉ० राहुल राज ने बताया कि आए दिनों इस क्षेत्र में सुदृढ़ अस्पताल न होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर तथा अच्छे अस्पताल नहीं होने के कारण अफरा-तफरी में लोगों को छपरा सदर अस्पताल भागना पड़ता है जिसके कारण रास्ते में ही कई लोगों की जाने चली जाती हैं। परंतु अब इस सुदृढ़ अस्पताल के निर्माण से प्राथमिक उपचार की सुविधा लोगों को सहजता से प्राप्त हो सकेगी जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष का माहौल कायम है। साथ ही अच्छी कंपनी के दवाइयों के साथ औषधि प्रतिष्ठान का निर्माण भी लोगों के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा।
इस शुभ अवसर पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, I.A.S रितेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मुफ्फसिल अशोक कुमार, प्रमुख अखिलेश्वर पासवान, डॉ मनोहर पंडित, डॉ नीरज कुमार, फार्मेसिस्ट निकेश कुमार, सकड्डी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू सिंह, समेत लोग उपस्थित थें।