जिला परिषद, बेतिया राज तथा हथुआ राज की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने की बैठक

जिला परिषद, बेतिया राज तथा हथुआ राज की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने की बैठक

Chhapra: जिला परिषद, बेतिया राज तथा हथुआ राज की भूमि के संबंध में तथा जमाबंदी रद्दीकरण, सैरात हाट बाजार बंदोबस्ती एवं जिला अंतर्गत सभी बाजारों में लगने वाले अतिक्रमण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को जिला परिषद की समस्त भूमि से संबंधित प्राप्त सूची के आधार पर भौतिक सत्यापन करते हुए संदर्भित भूमि पर जमाबंदी कायम है अथवा नहीं तथा जमाबंदी कायम है तो किसके नाम से है, की पूर्ण विवरणी तथा उक्त भूमि खाली है तो NH के किनारे है या SH के किनारे है, अतिक्रमण है, से संबंधित पूर्ण विवरणी सात दिनों के अंदर प्राप्त करते हुए एक अभियान के तहत इस माह के अंत तक निश्चित रूप से जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव भेजने तथा मई माह के प्रथम पक्ष तक सभी अतिक्रमणों को हटाने का निदेश दिया गया। संदर्भित कार्य के पर्यवेक्षण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी उप समाहर्त्ता को निदेश दिया गया।

जिला परिषद द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले सैरात/हाट बाजार की बंदोबस्ती के संबंध में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में टीम गठित करते हुए सभी संबंधित अंचलाधिकारियों के माध्यम से जिला परिषद की भूमि की जांच कि भूमि जिला परिषद की है या नहीं तथा यदि है तो संदर्भित सैरात/हाट बाजार की बंदोबस्ती की आवश्यकता है या नहीं, की जांच कराने का निदेश दिया गया।

सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को बेतिया राज तथा हथुआ राज की समस्त भूमि का 15 दिनों के अंदर भौतिक सत्यापन कर निजी व्यक्तियों एवं सरकारी विभागों से भूमि निबंधन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त करने तथा खाली भूमि का सीमांकन कर उसे घेरने का निदेश दिया गया।

सभी अंचलाधिकारियों को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से चल रही जमाबंदी के संबंध में प्रत्येक अंचल की वैसी समस्त सरकारी भूमि के जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव दिनांक 25.04.2025 तक निश्चित रूप से भेजने का निदेश दिया गया।

अतिक्रमण के संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को सभी नगर निकाय अंतर्गत सभी नालों पर किए गए स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को इस माह के अंत तक निश्चित रूप से पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया तथा जिले के सभी बाजारों में सड़क के भूभाग पर किए जाने वाले अस्थाई अतिक्रमण को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया। किसी भी परिस्थिति में संपूर्ण सड़क के किसी भी भूभाग पर कोई ठेला, खोमचा आदि नहीं लगने पाए, इसे सुनिश्चित करेंगे।

उक्त सभी कार्यों का पूर्ण पर्यवेक्षण अपर समाहर्ता तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप समाहर्त्ता करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, जिला परिषद के अभियंता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी उप समाहर्त्ता तथा सभी अंचलाधिकारी भौतिक एवं VC के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *