निर्वाचन से संबंधित पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निदेश
वल्नरेबल एरिया की पहचान कर इसके कारक तत्वों के विरूद्ध करें कार्रवाई: डीएम
Chhapra: आगामी विधान सभा निर्वाचन से पूर्व अभी किये जाने वाले आवश्यक कार्यों को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने बैठक किया।
विधि व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निदेश सभी संबंधित अधिकारियों पदाधिकारियों को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को असमाजिक तत्वों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई केलिये प्रस्ताव देने का निदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।
वल्नरेबल एरिया की पहचान कर इसके कारक तत्त्वों के विरुद्ध भी निरोधात्मक कार्रवाई का निदेश दिया गया।
अर्द्धसैनिक बलों के आवासन के लिये प्रत्येक प्रखंड में 20-20 स्थल चिन्हित करने तथा इन स्थलों पर उपलब्ध एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का आकलन कर सूची उपलब्ध कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदानकेन्द्रवार कारण सहित स्ट्रेटेजी बनाने को कहा गया।
मतदाता सूची में दर्ज 80 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराने को कहा गया।
बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी जुड़े थे।