Chhapra: रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यतर का आयोजन प्रत्येक वर्ष श्री जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास के द्वारा किया जाता है। शोभायात्रा पंकज सिनेमा के समीप स्थित मंदिर से शुरू हुई। जो दहियावाँ, थन चौक, साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना चौक, कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, बस स्टैन्ड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, गुदरी, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा होते हुए पुनः पंकज सिनेमा के समीप पहुँच कर सम्पन्न होगा।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता शामिल हैं। ढोल नगाड़ों के साथ आकर्षक झाँकियाँ भी शामिल की गई हैं। आयोजन समिति के द्वारा शोभायात्रा के लिए कई महीने पूर्व से ही तैयारियां की जातीं हैं। जिससे इसे भव्य स्वरूप मिल सके।