विश्व स्वास्थ्य दिवस: विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

Chhapra:विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के व्यवस्थापक सह वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ राहुल राज के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान परिवार के प्राचार्य, अध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षिका एवं सभी विद्यार्थीगणो समेत अन्य सदस्यगणों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि स्वास्थ्य के प्रति सक्रियता कैसे बरती जाए तथा साथ ही स्वास्थ्य को सुरक्षित और बेहतर कैसे बनाया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने इस अवसर पर अपने मन्तव्यों में कहा कि ‘हेल्थ इज वेल्थ’ अर्थात स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन है। परन्तु आज की भाग दौर भरे जीवन में स्वास्थ्य के प्रति ध्यान न दिए जाने के कारण तमाम तरह की शारीरिक और मानसिक रूप में स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है और अंततः इसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है। क्यों न समय रहते अपने सेहत का ध्यान रखा जाए जिससे ऐसी दुर्दमनीय स्थिति उत्पन्न ही न हो।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को प्रतिदिन योगासन, व्यायाम, दौड़ इत्यादि अवश्य करना चाहिए, जंक फूड खाने से बचना चाहिए, पौष्टिक आहार लेना चाहिए, जिससे आजीवन उनका स्वास्थ्य सुदृढ़ बना रहे। संस्थान के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

संस्थान के बी० फार्मा व डी० फार्मा की प्रिया कुमारी, शफात, हर्ष राज, दिव्या आदि होनहार विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकों के सानिध्य में महाविद्यालय परिसर में अपने अपने मन्तव्यों से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर टिप्पणियां प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही उन विद्यार्थियों द्वारा चार्ट पेपर पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार किए गए, जो लोगों में स्वस्थ परिवार की सुरक्षा को लेकर विशेष संदेश देने का काम किया।

संस्थान के प्राचार्य ने भी इस मौके पर बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मानसिक तनाव को कम करते हुए तथा लोगों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहारिक जीवन व्यतीत करना चाहिए, स्वास्थ्यप्रद भोजन करना चाहिए, नियमित रूप से टहलना चाहिए, ये सभी दैनिक कार्य करके हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। अतः हम सभी को स्वस्थ एवं सक्रिय समुदाय विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। संस्थान के सभी सदस्यों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी रोचकता देखने मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *