दाउदपुर थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

Chhapra: प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

सारण पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें आवेदिक द्वारा दाउदपुर थानाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया गया था कि एक युवक द्वारा इनकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसाकर अनैतिक कार्य से संबंधित रील व वीडियो बनाने तथा इंस्टाग्राम पर अपलोड करने सहित अन्य कतिपय कार्य कराये जाते हैं। इस संदर्भ में इनके द्वारा थानाध्यक्ष दाउदपुर को आवेदन पत्र समर्पित किया गया था। परन्तु दाउदपुर थानाध्यक्ष द्वारा उक्त आवेदन पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आवेदन को संज्ञान में लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा से इसकी जाँच करायी गयी। जाँचोपरान्त प्रकरण सत्य पायी गयी। पूर्व1 में भी वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना निरीक्षण के क्रम में कई आवेदन पत्र बिना पंजी, थाना दैनिकी में अंकित किये अपने पास रखे हुए पाये गये जिसके लिए इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी।

तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त प्रकरण में लापरवाही पाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पु०अ०नि० नवलेश पासवान, थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र वापस किया गया है। विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *