Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के प्राध्यापक डॉ. कमाल अहमद को लगातार दूसरी बार बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के “प्रदेश उपाध्यक्ष” के पद पर मनोनीत किया गया है। पार्टी प्रदत्त इस जिम्मेदारी पर डॉ. कमाल अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद श्री संजय झा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा और शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस सांगठनिक जिम्मेवारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे।
सारण जिला के दरियापुर प्रखंड के बेला गाँव निवासी डॉ. कमाल अहमद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नीतीश जी के कार्यों एवं संकल्पनाओं को प्रचारित-प्रसारित करना और शिक्षा जगत से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को सरकार के संज्ञान में लाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। शिक्षाविदों के हित में वे निरंतर कार्य करते रहेंगे और उनके हक़ एवं अधिकार के लिए सकारात्मक हस्तक्षेप करते रहेंगे।
पटना विश्वविद्यालय, पटना और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद डॉ. कमाल अहमद भारत सरकार की संस्था नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया में लगभग 13 वर्षों तक पदस्थापित थे। इनकी पत्नी शफ़क बानो जनता दल यूनाइटेड की वरिष्ठ नेत्री हैं।
डॉ. कमाल अहमद के इस मनोनयन पर जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है।