नेताजी जयंती: अभाविप के द्वारा शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, युवा मंथन आयोजित

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के समापन व पराक्रम दिवस के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

शोभा यात्रा नगर निगम परिसर से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरीबाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढा़ ढाला होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन परीसर पहुंचकर युवा मंथन कार्यक्रम में तब्दील हो गया। शोभा यात्रा का शहरवासीयों ने गर्मजोशी के साथ जगह जगह पर स्वागत किया। “युवा मंथन” कार्यक्रम को विधार्थी परिषद के प्रांत मंत्री पुरूषोत्तम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को सिर्फ बताने तक नहीं उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है, कि हम उनके विचारों को अपनाते हुए, समाज, देश को सही दिशा दिखाना चाहिए विवेकानंद जी ने मात्र 39 वर्ष के मात्र अल्प आयु में पुरे विश्व को मार्ग दिखाने का का काम किया नेताजी ने देश की स्वतंत्रता में अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया। 

अन्य वक्तओं ने कहा कि हम सभी युवाओं को वर्तमान शैक्षणिक स्थिति पर भी कार्य करने की आवश्यकता है, शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक हम सभी युवाओं को मंथन करते हुए इस क्षेत्र में पहल करने की आवश्यकता है। वहीं समाज व देश के मुद्दे पर भी हम सबकों हमेशा सकारत्मकता के साथ युवाओं को खडा़ होने की आवश्यकता हैं। विधार्थी परिषद भी हमेशा देश, समाज मे सजग प्रहरी बनकर खडी़ रहती हैं।

शोभा यात्र में सभी युवा विवेकानंद जी, भारत माता, रानी लक्ष्मीबाईं, सहित पारंपरिक वेशभूषा नेताजी के वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित रहें।

कार्यक्रम में मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पूनम सिंह, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रो.बबिता बर्धन, डा.कुमारी नितु सिंह, प्रो.अनुज सिंह, अंकित सिंह, प्रिती कुमारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार, राजन सिंह, रविशंकर चौबे, नितेश महराज, सुष्मिता कुमारी, प्रांत एसएफएस सह संयोजक सचिन कुमार चौरसिया, जिला संयोजक निरज यादव, गुलशन कुमार, जिला सहसंयोजक अमर पांडे, अर्पित, शारदा, नंदनी, आशीष उपाध्याय, साक्षी कुमारी, आस्था कुमारी, रजनीकांत सिंह, अर्चना भारती, अर्पणा भारती, ज्ञानवी कुमारी, दीप्ति कुमारी, रवि पांडे, आदिती, अंजली, आकाश, अभिषेक सोनी, आदित्य प्रसाद साथ ही समाज के कई वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक के कारण सम्मिलित हुए आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *