भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह सारण में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

Chhapra:  भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह सारण में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन संकल्प जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक यातायात बसंती टुडू , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, सारण के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें सीडीपीओ इसुआपुर, जलालपुर, एकमा, जिला मिशन समन्वयक DHEW के द्वारा भाग लिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक बसंती टुडू ने समाज मे बालिकाओं का महत्व एवं उनके संबंधित विकास के मुद्दों पर वृहद रूप से प्रकाश डाला। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनुपमा ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बालिका भ्रूण हत्या एवं बालिकाओं के विद्यालय से ड्रॉपआउट होने की समस्या पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बालिकाओं के बीच गायन भाषण समूह गायन एवं विज्ञान विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। समूह गायन में प्रथम स्थान सारण अकैडमी छपरा, द्वितीय स्थान सुनंदा ग्रुप तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छात्राओं को मिला। एकल गायन में प्रथम स्थान डोली कुमारी, दूसरा स्थान निशि कुमारी तथा तृतीय स्थान अंकिता रानी को प्राप्त हुआ। क्विज कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान पर तरुणा गुप्ता, द्वितीय स्थान पर रेखा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरुण गुप्ता, द्वितीय स्थान पायल सिंह तथा तृतीय स्थान खुशी कुमारी को मिला।
विज्ञान प्रदर्शनी में छपरा सेंट्रल स्कूल की छात्राओं के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, ट्रैकसूट और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला हब फॉर एंपावरमेंट के सभी कर्मी तथा वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *