गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होगी सारण की ग्रीषिका

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड करना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है लेकिन इस सपने को साकार केवल वही कैडेट कर पाते हैं जिनमें किसी कार्य को करने का लगन व अनुशासन होता है। इसी लगन व अनुशासन का परिचय दे रही हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय की भौतिक स्नातक की द्वितीय वर्ष की छात्रा ग्रीषिका। अपने महाविद्यालय और तीन दिल्ली गर्ल्स बटालियन की तरफ से कर्तव्य पथ पर परेड में मार्च के लिए चयन होने वाली एकमात्र छात्रा है।

ग्रीषिका महाविद्यालय में संचालित एनसीसी तीन दिल्ली गर्ल्स बटालियन की लांस कॉरपोरल है। ग्रीषिका के अनुसार 26 जनवरी को हर किसी को राष्ट्रपति को सलामी देने का मौका नहीं मिलता और देश की निगाहें हम सब पर टिकी होती हैं। इसलिए एक शानदार एहसास है कर्तव्य पथ पर मार्च करना अपने आप में एक जीवन की उपलब्धि है।

8 महीने की कठिन चयन प्रक्रिया को पार करने के बाद गणतंत्र दिवस 2025 को कर्तव्य पथ पर परेड में मार्च करने का सपना पूरा हो रहा है।

ग्रीषिका साल 2024 के गणतंत्र दिवस परेड अपने पिताजी के साथ देखने गई हुई थी और वहीं पर उन्होंने यह सपना देखा कि अगले साल मैं भी इस कर्तव्य पथ पर परेड का हिस्सा रहूंगी और आज उन्होंने यह सपना साकार कर दिया।

ग्रीषिका मूल रूप से छपरा के नवीगंज निवासी आदित्य कुमार की सुपुत्री है और उनके दादाजी का नाम विजय शंकर प्रसाद है। परिवार के लिए ये बहुत ही गर्व भरा क्षण है। परिवार के सभी सदस्यों ने ग्रीषिका की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *