इंटर परीक्षा: परीक्षा कक्ष में चिट पुर्जा बरामद होने पर वीक्षक को निलंबित करने का आदेश

Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 61686 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हों रहे हैं। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के क्रम में शिवजन्म राय कॉलेज, शेरपुर से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया।

इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा के अवसर पर द्वितीय पाली में सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत सोनपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *