शिशु मंदिर के प्रांगण में विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदा की हुई उपासना

शिशु मंदिर के प्रांगण में विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदा की हुई उपासना

Chhapra: स्थानीय विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में कोकिला के कुक पर मचलते ऋतुराज वसंत के आगमन से उल्लसित मधुमास कि मधुमय वेला में आदिशक्ति रुपिणी ब्रह्म स्वरूप, वाणी, ज्ञान तथा विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदा की उपासना हर्षोल्लास के साथ भैया – बहन, आचार्य – बंधु भगिनी एवं अभिभावकगण के द्वारा संपन्न हुआ।

मां शारदे की पूजन विद्यालय के प्रकाण्डेय पंडित आचार्य राकेश कुमार मिश्र द्वारा प्रातः 9:00 बजे से सनातन पद्धतियों द्वारा संपन्न की गई घंटो पूजा अर्चना एवं हवन करते समय प्रसन्न नजर दिखे।

विद्यालय के मीडिया प्रमुख अनिल कुमार आजाद ने बताया कि इस पूजा के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकारणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सहसचिव अमरनाथ प्रसाद गुप्ता एवं अन्य सदस्यगण, पूर्व छात्रगण एवं अभिभावकगण तथा आचार्य – बंधु भगिनी, अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के निर्देशन में प्रमुख राकेश कुमार मिश्र के द्वारा पूजन समारोह की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *