गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी को

गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी को

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05004/05003 गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2025 को तथा झूसी से 06, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को 07 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

05004 गोरखपुर-झूसी कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2025 को गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 22.10 बजे, गौरी बाजार से 22.26 बजे, देवरिया सदर से 23.00 बजे, भटनी से 23.28 बजे, सलेमपुर से 23.50 बजे, दूसरे दिन बेलथरा रोड से 00.15 बजे, मऊ से 01.05 बजे, औड़िहार से 02.06 बजे, वाराणसी सिटी से 03.10 बजे, वाराणसी से 03.30 बजे, बनारस से 03.50 बजे, माधोसिंह से 04.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 04.57 बजे तथा हंडियाखास से 05.27 बजे छूटकर झूसी 06.00 बजे पहुँचेगी।

05003 झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 06, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को झूसी से 07.45 बजे प्रस्थान कर हंडियाखास से 08.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.51 बजे, माधोंसंह से 09.05 बजे, बनारस से 09.55 बजे, वाराणसी से 10.20 बजे, वाराणसी सिटी से 11.00 बजे औड़िहार से 11.40 बजे, मऊ से 12.50 बजे, बेलथरा रोड से 13.31 बजे, सलेमपुर से 13.52 बजे, भटनी से 14.22 बजे, देवरिया सदर से 14.55 बजे, गौरी बाजार से 15.30 बजे तथा चौरी चौरा से 15.46 बजे छूटकर गोरखपुर 16.25 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 07 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *