Chhapra: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सेहत केन्द्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एक व्याख्यान व सेहत संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया।
सेहत केंद्र की डॉ. कुमारी नीतू सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने इस साल के विश्व कैंसर दिवस की थीम के बारे में बताया “यूनाइटेड बाय यूनिक”, कैंसर के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तिगत, रोगी-केंद्रित देखभाल के महत्व पर प्रकाश डालता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. सोमनाथ घोष थे। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ वैश्विक संघर्ष को मजबूत करने के लिए सभी एकजुट होते हैं।
हर साल की तरह इस दिन को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना और इस पर नियंत्रण पाने के लिए वैश्विक प्रयासों को गति देना है। जागरूक बनना व बनाना किसी समस्या के समाधान का प्रथम प्रयास माना जाता है। मुख्य वक्ता के द्वारा छात्रों को कैंसर के विषय में ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई । कैंसर के प्रकार और उसके लक्षण, कारण और निदान के बारे में बताया गया।
उन्होंने कहा कि कैंसर आज एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या बन चुका है और यह दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है। हालांकि, सही समय पर पहचान, उपचार, और जीवनशैली में सुधार के जरिए इस पर काबू पाया जा सकता है।
इस दिन का महत्व इस बात में है कि हम न केवल कैंसर के खतरे से अवगत होते हैं, बल्कि उन लाखों लोगों की संघर्षों और उम्मीदों को भी साझा करते हैं जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं।इस साल की थीम यह संदेश देती है कि जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो कैंसर से लड़ने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यह संदेश हमें यह याद दिलाता है कि कैंसर की रोकथाम, निदान, और उपचार में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.कन्हैया प्रसाद के द्वारा किया गया।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, मनोविज्ञान के डॉ. अमरेंद्र कुमार डॉ. चंदा कुमारी ,रसायनशास्त्र से डॉ. रमन कुमार, छात्र सचिन, विशाल आदि समेत कई छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।