Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत कुल-209 ली० देशी शराब बरामद कर 2 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थों के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक-03.02.25 को अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम हुस्सेपुर स्थित नोनिया टोला के रास्ते से 02 व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर देशी शराब लाद कर झखड़ी की ओर जाने वाला है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते ग्राम हुस्सेपुर नोनिया टोला स्थित ग्रामीण कच्ची सड़क पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में 170 ली0 देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जबकि 1 अभियुक्त भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना कुमार से उक्त शराब के बारे में पूछ-ताछ कि गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह शराब मेरे दोस्त राहुल मांझी का है जिसे संतोष सिंह के पास पहुँचाने जा रहे हैं। इस काम के बदले में राहुल मांझी मुझे पीने के लिए कुछ शराब देता था। ततपश्चात संतोष सिंह, पिता- स्व० परमेश्वर सिंह, साकिन झखड़ा, थाना- अमनौर, जिला- सारण के घर पहुँचकर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में उनके निशानदेही पर 39 ली० देशी शराब बरामद कर संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0- 23/25, दिनांक-03. 02.2025, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता
1. मुन्ना कुमार, पिता-यमुना बैठा, साकिन-बरदहिया, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
2. संतोष सिंह, पिता-स्व० परमेश्वर सिंह, साकिन-झखड़ा, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
जब्त/बरामद सामानों की विवरणी
1. देशी शराब – 209 ली०, मोटरसाइकिल-1
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
पु०अ०नि० कुंदन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर थाना, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी।