Chhapra: शनिवार की शाम एकमा छपरा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार दोनों शिक्षक विद्यालय समाप्ति के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. जो सड़क दुर्घटना में शिकार हो गए. जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि सारण जिले के एकमा प्रखंड में दोनों शिक्षक कार्यरत थे. मृतकों में एकमा के गंजपर विद्यालय में कार्यरत राणा तिवारी एवं उनके साथ एक अन्य शिक्षक विक्रांत प्रियदर्शी भी शामिल है, जो जलालपुर के सवारी गांव निवासी बताए जा रहे हैं. दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर विद्यालय से घर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि शिक्षकों की बाइक सड़क पर खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
मौके पर पुलिस पहुँच गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने में जुटी है।