नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अचानक भारी भीड़ उमड़ने के कारण अफरा-तफरी मच गई। खासकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। दम घटने की समस्या के बाद कुछ यात्रियों के बेहोश होने पर वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भगदड़ की वजह से दस लोगों के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई थी, जिससे कई प्लेटफॉर्म पर लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होने लगीं। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में रेलवे प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि यह भीड़ प्रयागराज जाने वालों की थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी भीड़ की स्थिति में कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तभी चार यात्री बेहोश हो गए, जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी हालात संभालने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ की स्थिति को फिलहाल संभाल लिया गया है लेकिन भगदड़ की वजह से दस लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है और सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।