Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिंया गांव में एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवती का शव उसके घर से 200 मीटर दूर खेत से बरामद किया गया है।
सारण पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे पूर्वाह्न में दरियापुर थाना अंतर्गत बजहिंया गांव निवासी संजय महतो की पुत्री को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है। मृतका का शव उनके घर से करीब 200 मीटर पूरब स्थित खेत से मिला है।
घटनास्थल पर थानाध्यक्ष दरियापुर, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर मौजूद है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण घटनास्थल का निरीक्षण हेतु पहुंच रहे है।
पुलिस ने बताया कि वर्तमान में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। FSL टीम और डॉग स्क्वाड घटनास्थल के जांच/निरीक्षण हेतु पहुंच रहे है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा घटना का त्वरित उद्भेदन कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।