श्रद्धालुओं की गहरी श्रद्धा और आस्था का प्रमाण है महाकुम्भ : अजय भट्ट
महाकुम्भ नगर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को सपरिवार संगम में पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था की सराहना की।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई दी। अजय भट्ट ने कहा ‘यहां श्रद्धालुओं की अटूट आस्था देखने को मिल रही है। ‘यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी वे यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं। यह उनकी गहरी श्रद्धा और आस्था का प्रमाण है।