भारतीय Share Market में लगातार आठ दिनों की गिरावट के बाद वापसी

भारतीय Share Market में लगातार आठ दिनों की गिरावट के बाद वापसी

शेयर बाजार : सोमवार 17 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 57.65 अंकों (0.08%) की तेजी लेकर 75,996.86 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 ने भी 30.25 अंकों (0.13%) की बढ़त दर्ज कर 22,959.5 के स्तर पर दिन समाप्त किया। ब्रॉडर मार्केट्स भी दिन के नुकसान से उबरकर हरे निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स:

अडानी एंटरप्राइजेज
बजाज फिनसर्व
इंडसइंड बैंक
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन
अडानी पोर्ट्स

टॉप लूजर्स:

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
भारती एयरटेल
विप्रो
TCS
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
संकट में PSU बैंक और रियल एस्टेट सेक्टर!

निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने सोमवार को अपने 52-सप्ताह के नए निचले स्तर को छू लिया। लगातार विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने इन सेक्टर्स पर दबाव बनाए रखा। साल 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से भारी निकासी की है। केवल फरवरी में ही FIIs ने ₹29,183 करोड़ की बिकवाली की, जिससे बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। पिछले एक महीने में निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने मुख्य सूचकांकों से खराब प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *