CHHAPRA DESK – सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिताबदियर स्थित छोटका सुफल टोला में एक पशुपालक समेत उसकी 25 बकरियां भी जलकर स्वाहा हो गई. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दो झोपड़ी में आग लग गई. जिसके कारण एक घर में सो रहे पशु पालक समेत कुल 25 बकरियों की जलकर मौत हो गई. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. हालांकि रात में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी और फूसनुमा घर में बंधी 25 बकरियां और उनको बचाने के चक्कर में बकरी पालक की भी मृत्यु मौके पर हो गई.
मृत पशु पालक स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटका सुफल टोला निवासी स्व० बनारसी माली के 57 वर्षीय पुत्र विनोद माली उर्फ झाकर माली बताये गए हैं. जिनके साथ 25 बकरियां भी जिंदा जल गई. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आग को तुरंत बुझा दिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. 26 जानें जलकर जा चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
अगलगी में हुई लाखों की क्षति, दो घर जले
बताते चलें कि बीती रात्रि सिताब दियारा में शॉर्ट सर्किट के कारण दो फूसनुमा घरों में आग लग गई. जिसमें पशुपालक विनोद माली के साथ उनकी 25 बकरियां भी जलकर स्वाहा हो गई. वहीं उनके पड़ोसी भानु कुमार के घर का भी सारा सामान जलकर राख हो गया लेकिन वह बच गया. मृतक के रिश्तेदार सुदीप भगत ने बताया कि झोपड़ी में वह सभी बकरियों को बांधकर सोए हुए थे. अचानक आग लगी और वह संभल नहीं पाए.
बकरियों को बचाने का प्रयास कर रहे थे तब तक आग ने उन्हें भी पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और बकरियों के साथ-साथ जलकर उनकी भी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. वहीं 28 बकरियों का पोस्टमार्टम भी पशु चिकित्सा के द्वारा किया गया है. अब घर वालों की निगाहें सरकारी मुआवजे पर टिकी हुई है.