CHHAPRA DESK – बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर तीसरे दिन जिलास्तर पर पुलिस-पब्लिक जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन सारण समाहरणालय सभागार में किया गया. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल / भगवान बाजार, प्रभारी, ए०एच०टी०यू०. प्रभारी अभियोजन कोषांग के साथ काफी संख्या मे जिले/नगर क्षेत्र के व्यवसायी संघ/छात्र/युवासंगठन के पदाधिकारियों/ सदस्यों, बुद्धिजीवी/सम्मानित नागरिक / समाजसेवी / जनप्रतिनिधी/ मीडियाकर्मी सम्मिलित हुए. जिसमें पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया.
पब्लिक के द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विमर्श किया गया तथा उन्हें पुलिस के समस्याओं से अवगत कराया गय. गोष्ठी में पुलिस तथा पब्लिक के बीच दूरियों को कम करने हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया गया. गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने विचारों को साझा किया गया तथा इस गोष्ठी को सफल बनाया गया. गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा साईबर सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बैंकिंग सुरक्षा सहित कई अन्य विषयों पर जानकारियां दी गई एवं इससे निपटने के उपाय बताये गये.
सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सभी कार्यक्रम का उद्देश्य एक ही है कि पुलिस को पब्लिक का सहयोग मिले और पुलिस पब्लिक फ्रेंडली बनकर कार्य करें. आज उसी क्रम में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सम्मानित नागरिकों, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी एवं व्यवसायिक एवं समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए.