पुलिया ध्वस्त होने पर सरकारी महकमे व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध


CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनवती सुलतानपुर पथ पर एक साथ दो पुलिया पिछले 5 साल पूर्व से ध्वस्त है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. जिसके बाउजूद कोई देखने वाला नहीं है।इस सड़क से कई मुख्य स्थल तक लोगो की आवा जाहि रहती हैं. जिसमे कई गांवों के बच्चों को स्कूल जाने का यही मार्ग है. इस मार्ग पर कई स्कूली बच्चे और राहगीर जख्मी तक हो गए हैं. जिसका धीरे धीरे लोगो में आक्रोश पनप रहा है. इसी कड़ी में आज रामचंद्र पंडित पूर्व पंचायत समिति सदस्य के अगुआई में ग्रामीण विरोध प्रदर्शन किया.

 

जहा प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ मौके पर नारेबाजी भी किया. जहा नेतृत्व कर रहे श्री पंडित ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण को लेकर स्थानीय स्तर के मुखिया, विधायक, सांसद, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से लेकर जिला प्रशासन तक से कई बार गुहार लगाया गया. लेकिन किसी ने इस समस्या का समाधान करने का पहल नहीं किया. कई जनप्रतिनिधि चुनाव के दौरान अविलंब निष्पादित करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाउजूद कोई पहल नहीं यह दर्शाता है कि समस्या से किसी को कुछ लेना देना नहीं है.

इसी रास्ते से ही कई ग्रामीण क्षेत्र के लोग अवतारनगर स्टेशन जाने में दूरी कम होने को लेकर गुजरते हैं. जिसमे प्रतापपुर, रहीमापुर, सरारी आदि कई प्रमुख जगहों पर जाने में उतरी क्षेत्र के लोगों को नजदीक होता है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर कोई उचित पहल नहीं किया गया तो हमलोग मजबूरन सड़क पर उतरेंगे और प्रशासनिक व्यवस्था के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन में शामिल लोगो में राहुल कुमार पंडित, सोनू कुमार पंडित, देवदत राय, नितेश कुमार, विश्वजीत राय, सनोज कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *