CHHAPRA DESK – महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे भूटान के दंपति की सड़क दुर्घटना में जहां मौत हो गई वहीं दो बच्चियों सुरक्षित हैं. घटना सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर-छपरा एन एच-722 की है. बताया जा रहा है कि वे लोग परिवार सहित पश्चिम बंगाल के अलीपुर जिला अंतर्गत जयगांव देवकोटा में रहते थे. मृत दंपति पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के देव कोटा टोल जय गांव निवासी कृष्ण गोपाल पंडित के 41 वर्षी पुत्र लोकेश पंडित सिखवाल एवं उनकी पत्नी 38 वर्षीय नेहा संजय ओझा बताये गये हैं. लोकेश पंडित सिखवाल अपने घर से बॉर्डर उसे पर भूटान में ही परिवार सहित रहते थे और संगम स्नान को लेकर बंगाल अपने घर आने के बाद वहां से अपनी कर लेकर प्रयागराज आ रहे थे. जहां, सड़क हादसे में वह और उनकी पत्नी की जहां मौके पर मौत हो गई.
वही कार में बैठी उनकी दो पुत्रिया मायरा और निशा दोनों घायल लेकिन सुरक्षित हैं. बता दे कि लोकेश मूल रूप से राजस्थान राज्य के नागौर जिला अंतर्गत निंबीजोधन के रहने वाले थे. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. वहीं सूचना के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना के बाद घर वाले रोते-पीटते छपरा पहुंचे, जहां आज दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के बाद उनकी दोनों पुत्रिया सदमे में है.