CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक मशरक के घोघिया गांव निवासी शैलेश राम का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत राम बताया गया है. वहीं घायल युवक स्व हीरा राम का 35 वर्षीय पुत्र रविन्द्र राम बताया गया है.
इस घटना के संबंध में थाना पुलिस गश्ती दल के अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि गश्ती के लिए एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर थे. तभी सूचना मिली कि बंगरा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवक घायल हालत में पड़े हुए हैं, जिन्हें गश्ती वाहन से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने बताया कि दोनों पिता के श्राद्ध कर्म का नेवता देने रिश्तेदारी में गए थे. वहीं गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था और घटना की सूचना मिलने पर पत्नी और दो वर्ष की बच्ची समेत परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है.