CHHAPRA DESK – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सारण जिला का चप्पा चप्पा शिवमय नजर आया. जिले के सभी ऐतिहासिक शिव मंदिरों में लाखों लोगों के द्वारा जलाभिषेक किया गया. वहीं छपरा शहर स्थित मनोकामना नाथ मंदिर एवं श्रीराम जानकी मंदिर से अलग-अलग शिव विवाह शोभायात्रा निकाली गई. शिव विवाह शोभा यात्रा की भव्यता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि हाथी घोड़े और बैंडबजे के साथ दोनों ही झांकियां में 75 से अधिक झांकियां दिखीं. शिव बारात शोभायात्रा की भव्यता को भूत, बैताल, पिशाच और राक्षस बढ़ा रहे थे.
वही ब्रह्मा, विष्णु, महेश, मां काली के साथ सभी देवी देवता भी रथ पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए. वहीं दोनों ही शिव विवाह शोभायात्रा 5 किलोमीटर लंबी थी. जिस कारण शहर से एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक सड़क पर लाखों लोग झांकी का दर्शन करने और भगवान भोले का आशीर्वाद लेने के लिए इंतजार करते दिखे. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे तथा यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित रखने को लेकर शोभा यात्रा के दौरान शहर में भारी वाहनों को अलग रूट से निकाला गया.
वहीं बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर, महेंद्र नाथ मंदिर, शीला नाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया था और लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों के द्वारा जलाभिषेक किया गया. उक्त अवसर पर शोभा यात्रा में घूम रहे बारातियों की सेवा के लिए रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, पूजा समिति सहित अनेक स्वंसेसेवी संस्थाओं और संगठनों के द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर शीतल पेयजल व जलपान की व्यवस्था किया गया था.