CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत एस एच 73 पर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत मौके पर हो गई. उस दौरान राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी. सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. मृत युवक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर डीह गांव निवासी सज्जन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र मणि भूषण कुमार सिंह के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बीती रात्रि वह बाइक से घर लौट रहा था उसी बीच दिघवारा थाना अंतर्गत एस एच -73 पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वही पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.